छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

150 करोड़ की चित्रोत्पला फिल्म सिटी की शुरुआत: CM बोले– छत्तीसगढ़ बनेगा फिल्म और संस्कृति का नया केंद्र

रायपुर, 25 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला सपना अब ज़मीन पर उतर गया है। राजधानी रायपुर के माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह परियोजना राज्य को फिल्म निर्माण, सांस्कृतिक आयोजनों और पर्यटन के क्षेत्र में देश-दुनिया में नई पहचान दिलाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी बनने से स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को बड़े मंच मिलेंगे। फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, जिससे छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा।

चार बड़े प्रस्ताव मिले, निवेश को मिलेगी रफ्तार

भूमिपूजन के साथ ही पर्यटन विभाग को चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए।

  • गदर फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया।
  • इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमेन राकेश कुमार ने इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर और ट्रेड मार्ट बनाने का प्रस्ताव रखा।
  • एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के चेयरमेन नीरज खन्ना ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर आयोजन का प्रस्ताव दिया।
  • एटी फिल्म्स हॉलीवुड के आशुतोष वाजपेयी ने हॉलीवुड फिल्मों और स्ट्रीमिंग कंटेंट को छत्तीसगढ़ लाने का प्रस्ताव सौंपा।

PPP मॉडल से होगा विकास, 300 करोड़ तक निजी निवेश की संभावना

यह परियोजना केंद्र सरकार की विशेष पर्यटन सहायता योजना के तहत स्वीकृत है।

  • फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़
  • ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़
    दोनों परियोजनाएं PPP मॉडल पर विकसित होंगी, जिनमें निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये निवेश की संभावना है। दो वर्षों में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

फिल्म शूटिंग से लेकर पर्यटन तक मिलेगा फायदा

फिल्म सिटी में गांव-शहर के सेट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जेल, स्कूल-कॉलेज, मंदिर, स्टूडियो, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट और पर्यटकों के लिए होटल, मल्टीप्लेक्स, स्नो वर्ल्ड जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। वहीं कन्वेंशन सेंटर में 1500 सीटों वाला आधुनिक हॉल, होटल और अन्य सुविधाएं होंगी।

पहले ही छत्तीसगढ़ में न्यूटन, जहानाबाद, कौन प्रवीण तांबे, द ग्रेट इंडियन मर्डर जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग हो चुकी है। नई परियोजनाओं से फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड शो, रोजगार और फिल्म टूरिज्म को बड़ी मजबूती मिलेगी।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button