छत्तीसगढ़

नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रशिक्षण संपन्न: दुर्ग और बालोद के 100 शिक्षकों ने लिया BRP प्रशिक्षण

रायपुर/दुर्ग, 26 जुलाई 2025 |नई शिक्षा नीति 2020 के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दुर्ग में आयोजित ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 21 जुलाई से 25 जुलाई तक चले इस आवासीय प्रशिक्षण में दुर्ग और बालोद जिलों के लगभग 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश और गणित विषयों की नवीन एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित था।

संस्थान की प्राचार्य मधुलिका तिवारी के निर्देशन में प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिंदी, संस्कृत और विज्ञान विषयों का अगला प्रशिक्षण सत्र 28 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा प्रणाली की दृष्टि से बेहद आवश्यक और अनिवार्य है।

प्रशिक्षण में सहायक प्राध्यापक संध्या शर्मा ने बताया कि कक्षा 6वीं की पाठ्यपुस्तकों में एनसीईआरटी द्वारा किए गए संशोधनों को समझना शिक्षकों के लिए आवश्यक है। वहीं संकाय सदस्य सत्येन्द्र शर्मा ने NEP 2020 के चार मूल स्तंभ – क्वालिटी, इक्विटी, एक्सेस और अकाउंटेबिलिटी – पर प्रकाश डालते हुए नई 5+3+3+4 पद्धति की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में संगीत, कला और थियेटर की गहराई से समझ के लिए पूर्व प्राचार्य डॉ. रजनी नेल्सन और डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को आमंत्रित किया गया था। व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली डॉ. निशा शर्मा (दाऊ वासुदेव चंद्राकर कृषि महाविद्यालय, अंजोरा) ने भी व्याख्यान दिया।

विषय समन्वयकों डॉ. नीलम दुबे, डॉ. वंदना सिंह, अनुजा मुरेकर, आभा वर्मा खोसला और DRG टीम ने प्रशिक्षण को रोचक, व्यावहारिक और तकनीकी दृष्टि से उपयोगी बनाया। दुर्ग, पाटन, धमधा, बालोद, गुंडरदेही, गुरूर, डौंडी और डौंडीलोहारा विकासखंडों से आए शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

अंत में, डायट प्राचार्य मधुलिका तिवारी ने प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध कराने हेतु अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, अंजोरा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button