छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, सरगुजा में भारी वर्षा की चेतावनी, 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी

रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासकर सरगुजा संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रहा, जबकि सबसे कम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

रायपुर का मौसम भी रहेगा बदला-बदला राजधानी रायपुर में भी आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

सिनोप्टिक सिस्टम: मानसून द्रोणिका और चक्रवात का असर मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका इस समय श्रीगंगानगर से लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। साथ ही, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी देखने को मिलेगा, जिससे आने वाले दिनों में वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी।

फसल और आमजन के लिए राहत की बारिश लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों और आम नागरिकों के लिए यह बारिश राहत लेकर आएगी। हालांकि, भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button