Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मिला टिफिन बम, भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद, जवानों को मारने नक्सली मंसूबे ध्वस्त

Related Articles

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में साजिश के तहत नक्सलियों द्वारा छुपाए गए टिफिन बम और बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। जिला पुलिस को मोहगांव क्षेत्र एवं सरहदी जिलो के जंगल मे टाडा दलम एवं विस्तार प्लाटून नम्बर 1 के प्रपिबंधित सशस्त्र नक्सली सदस्यों के मौजूदगी की सूचना मिली थी।

पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव राहुल भगत एवम् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जिले मे विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढाने का आदेश दिया। अभियान के तहत नक्सल आपरेशन तैयार कर एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खाण्डे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के हमराह थाना मोहगांव, सीएएएफ एवं बीडीएस टीम ने 15 अक्टूबर को ग्राम दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगल पहाड़ मे एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हूआ था।

नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम अमरपुर के जंगल के रास्ते मे नई खुदी हुई मिट्टी मिली। संदेह के आधार पर बीडीएस टीम के माध्यम से चेक कराया उस स्थान से एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर 1 नग टिफिन बम लगभग 04 किलोग्राम का वायर लगा हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग, सुतली बम 40 नग, इलेक्ट्रिक वायर 1 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएं तिरपाल, टार्च, आरी, सेल, चप्पल, लाल कपडा, डायरी पेन, दवाई इंजेक्शन,पावर बैक, मेमोरी कार्ड व अन्य वस्तुएं बरामद किया गया।


नक्सलियो द्वारा पुलिस जवानो को जान से मारने की नियत से विस्फोटक पदार्थ टिफिन बम लगाकर रखा गया था। पुलिस द्वारा मौके से टिफिन बम एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद कर एक बडी घटना को रोककर नक्सलियो के मंसूबो को नाकाम किया गया। टाण्डा दलम के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है तथा चुनावी मददेनजर को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नक्सल ऑपरेशन में शामिल समस्त पुलिस जवानों को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button