कमजोर ग्लोबल संकेतों से टूटा स्टॉक मार्केट; सेंसेक्स 65400 के नीचे, HUL-ITC 2-2% फिसले
बिज़नेस डेस्क|शेयर बाजार शुक्रवार कमजोर खुला. निगेटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. बाजार पर दबाव FMCG सेक्टर से बन रहा. HUL, ITC जैसे शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की जा रही, जोकि निफ्टी में टॉप लूजर है. BSE सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी भी 19500 के पास ट्रेड कर रहा. इससे पहले घरेलू बाजार गुरुवार को गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 247 अंक नीचे 65,629 पर बंद हुआ था.
RBI गवर्नर का बयान
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
मौजूदा समय में ग्लोबल इकोनॉमी में कई चुनौतियां
ग्लोबल इकोनॉमी में धीमी ग्रोथ, वित्तीय अस्थिरता का खतरा
वित्तीय स्थिरता के लिए केंद्रीय बैंक ज्यादा एक्टिव हुए
पॉलिसी बनाने का काम बहुत ज्यादा जटिल हो गया है
केंद्रीय बैंकों में पॉलिसी बनाने को लेकर कई दुविधाएं
फाइनेंस और प्राइस स्टेबिलिटी के बीच संघर्ष हो सकता है
2 दशकों में फाइनेंस, प्राइस स्टेबिलिटी में कई संबंध सामने आए
दोनों लंबे समय में एक-दूसरे को मजबूत करते हैं
कीमत और वित्तीय स्थिरता पॉलिसी पर निर्भर
दरों में बढ़ोतरी से एडवांस्ड इकोनॉमी में बैंकों के मुनाफे पर असर
भारत में आर्थिक गतिविधियों में लचीलापन दिख रहा है
ब्याज दरें ऊंचे स्तर पर बरकरार रहेंगी
Stock Market LIVE: CSB BANK
मुनाफा `121 Cr से बढ़कर `133 Cr (YoY)
ग्रॉस NPA बिना बदलाव के 1.27% पर बरकरार
नेट NPA 0.32% से बढ़कर 0.33% (QoQ)
NII `325 Cr से बढ़कर ~344 Cr (YoY)
IGL -10.2%
Chennai Petro -7.6%
Mahanagar Gas -7%
Supreme Petro -4.2%