Chhattisgarh

कोण्डागांव : स्वच्छ पंचायत थीम पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली




कोण्डागांव, 19 सितम्बर 2023
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में कोण्डागांव मे चल रहें ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम‘ के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं  नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में ‘स्वास्थ्य पंचायत‘ के थीम पर काम कर रही हैं। इसको लेकर जिला के 12 ग्राम पंचायतों का चयन करके उन पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत माकड़ी विकासखंड के 10 पंचायत और कोण्डागांव विकासखंड के 02 पंचायतों का चयन किया गया है। जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वस्थ्य पंचायत में ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। जिसके तहत ग्राम पंचायत भीरगांव ब में स्वच्छ पंचायत थीम पर स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली निकली गई। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं माता और बच्चों के स्वास्थ्य एवं खानपान की जानकारी देना एवं समय-समय पर अस्पताल जाकर उनकी जांच करवाना और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना है।
    इस रेली में शिक्षक हृदय राम मंडावी, टीनू ठाकुर, ललित पांडेय, निर्मला देवांगन सहित पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर प्रदीप राव एवं प्रोग्राम मैनेजर चार्ल्स ज़िम्मी एवं गांधी फेलो सूरज झरिया और संजू के द्वारा रैली निकली गई। इस रैली में माध्यमिक विद्यालय से हृदय राम मांडवी, टीनू ठाकुर, ललित पांडे, निर्मला देवांगन एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button