Chhattisgarh

बस्तर में PM मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों के नापाक इरादे नाकाम, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया बम

बस्तर में पहले चरण के चुनाव के पहले सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खौफनाक करतूत को नाकाम करने पर बड़ी सफलता मिली है। आज के दिन ही यानि अगले मंगलवार को बस्तर में मतदान होना है। इस बीच नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी को सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया है, वहीं मौके से एक पाइप बम भी बरामद किया है। बस्तर के कांकेर में पीएम मोदी 2 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करने आने वाले हैं।

आज नक्सलियों ने कुकड़ाझोर थाना इलाके में करेल घाटी के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, इसकी सूचना मिलने पर सी ए एफ, बी एस एफ व बीडीएस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली, सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक तीन किलो का आईईडी बम बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर बीडीएस की टीम ने लगभग 5 किलो का पाईप बम बरामद किया, उक्त पाईप बम को भी बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। पूरा घटनाक्रम नेशनल हाईवे 130 डी के करेलघाटी का है। सुरक्षा कारणों से कुछ समय तक सड़क पर आवाजाही बंद रहा, हालाँकि जवानों की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ व मार्ग बहाल कर दिया गया |

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button