Chhattisgarh
माना, टेरी और बनरसी को मिलाकर बनेगा नगर पालिका
रायपुर। नगर पालिका के गठन के लिए माना, टेरी और बनरसी को शामिल करते हुए पालिका के गठन के लिए प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। इस दौरान 21 दिनों के भीतर कोई व्यक्ति, संगठन दावा आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसमें माना कैंप की आबादी 11953, टेमरी की 2672, बनरसी की 1458 है। ये तीनों संयुक्त रूप से पालिका का दर्जा हासिल करेंगे