राजधानी रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश, आज इन जिलों मे इलाकों में हो सकती है भारी वर्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। शहर के निचले इलाकों में भी पानी घुस गया। आगे भी आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। बारिश की वजह से मौसम भी ठंडा रहेगा। इससे लोगों को लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
आज इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक, रायपुर-दुर्ग संभागों में आज भी बारिश के आसार बने हुए है। जिससे दोनों ही संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।
दरअसल, प्रदेश में इस बार बारिश पर लगे एक महीने के ब्रेक से राज्य के इलाकों में तो अब भी काफी कम वर्षा हुई है। इससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई। क्योंकि कम बारिश का सीधा असर धान की फसल पर दिख रहा है।
गंगेरल बांध 18 टीएमसी पानी भरा
वहीं राज्य के गंगेरल बांध में भी अभी तक केवल 18 टीएमसी ही पानी भर पाया है जो कि औसत जलभराव से भी कम है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य डैम जैसे मरूमसिल्ली में डेढ़ टीएमसी, दुधावा में साढ़े छह टीएमसी और सोंढूर में सवा तीन टीएमसी पानी भर सका है।