रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: आज से संबलपुर तक चलेगी टिटलागढ़ पैसेंजर
बिलासपुर : ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लाक लेकर अधोसंरचना से जुड़ा कार्य किया जाएगा। 21 से 26 नवंबर तक होने वाले काम के चलते 21, 22, 23, 25 एवं 26 नवंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी। संबलपुर से ही 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी। इसी तरह 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर व रेंगाली के बीच रद रहेगी।
सांची रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव
सांची में चेतियागिरी विहार की 71वीं वर्षगांठ और अवशेषों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए 24 व 25 नवंबर को 18237 कोरबा – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और 18238 अृमतसर – कोरबा छत्तीसगढ एक्सप्रेस का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इस अस्थायी सुविधा के तहत ट्रेन इस स्टेशन में दो मिनट के लिए ठहरेगी। रेलवे ने ठहराव का समय भी घोषित किया है। इसके तहत ट्रेन 6:42 बजे पहुंचकर 6:44 बजे छूटेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 17:10 बजे पहुंचकर 17:12 बजे रवाना होगी।