Chhattisgarh

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही: पाउच शराब, मोटर सायकल और मोबाइल छोड़ भागा तस्कर

गरियाबंद, 20 अक्टूबर 2023

ओड़िसा सीमा से तस्करी कर रहे शराब माफ़ियाओ पर आबकारी विभाग की इस हफ़्ते में दूसरी कार्यवाही है तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते नज़र आ रही है , आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के आदेशानुसार एवम् उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद ए के सिंह सफल मार्गदर्शन मे आबकारी वृत देवभोग आबकारी स्टाफ को सुबह 4 से 5 बजे के बीच द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी, ग्राम निष्टी गुड़ा मंडी के पास एक व्यक्ती दो पहिया वाहन में बेचने के नियत से शराब पाउच अधिक मात्रा में रखा हुआ है।

आबकारी देवभाग स्टाफ द्वारा तुरंत दबिश देने पर रात के समय में आबकारी के चार पहिया वाहन का लाइट दूर से देख कर डर कर आरोपी वाहन और शराब को छोड़कर भागने लगा और भागते समय उसका मोबाइल वही गिर गया स्टाफ द्वारा पीछा किया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपी भाग खड़ा हुआ।

आबकारी विभाग द्वारा मौके पर एक सफेद बोरी में 100 नग प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा प्रत्येक में 200_200 ml भरा कुल 20.00 बल्क लीटर ट्रिपल लाल घोड़ा छाप उड़ीसा प्रांत निर्मित देशी महुआ शराब,मोटरसाइकिल और मोबाइल (one plus)जब्त किया गया कुल जुमला 64000 रुपये तथा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34(1) क, 34(2),36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । और फ़रार आरोपी की पतासाजी की जा रही हैl

उपरोक्त कार्यवाही में जिला गरियाबंद से आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, के टीम में आरक्षक, पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक पदमन साहू, मिथिलेश सिन्हा वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा,कुलेश निषाद का योगदान रहा है l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button