जाँच के दौरान पुलिस ने कोरबा के व्यापारी से 44 लाख की फटाका जब्त,

कोरबा। जिला पुलिस ने 83 कार्टून 44 लाख का फटाका जब्त किया है। व्यापारी से फटाका जब्त होने के स्टेडियम में दुकान लगाने वाले फुटकर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि दरार खुर्द में अवैध रूप से रखे 83 कार्टून फटाका जब्त किया गया है। पकड़े गए फटाका की कीमत 44 लाख आंकी गई है।पुलिस डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों का फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है।
जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग-अलग ठिकानो से 4417298 रूपए कीमत के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया।
पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जब्त कर धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।