Chhattisgarh

सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक संपन्न


बलौदाबाजार :जिला मुख्यालय बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 24 सितंबर 2023 रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मेलन के संबंध में जिले के सभी प्रखंडों भाटापारा बलौदाबाजार कसडोल पलारी सिमगा के धर्माचायों एवं पुजारी पुरोहित कथावाचक गुरू बैगा गुनिया पंडों संतों की बैठक आहूत की गई जिसमें महंत वेद प्रकाश जी स्वामी राजेश्वरानंद जी महंत दिलेश जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण लव जिहाद जमीन जिहाद जनसंख्या असंतुलन गौतस्करी गौमांस का व्यापार धार्मिक -सांस्कृतिक आक्रमण बाहरी घुसपैठ एवं हिन्दू समाज पर बढ़ते अत्याचार के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज को जात पात से ऊपर उठकर मैं सर्व प्रथम हिन्दू हूँ के भाव से कार्य करने एवं समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस महा धर्म सम्मेलन में सम्पूर्ण संत पुजारी पंडा बैगा आचार्यों को एकत्रित कर सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया |
बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिलामंत्री राजेश केशरवानी धर्माचार्य जिला प्रमुख पंकज शुक्ला धर्माचार्य सह जिला प्रमुख कथावाचक भोला महाराज सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल समरसता प्रमुख विनय गुप्ता तिलेश शर्मा पुणेश्वर तिवारी हरीश शर्मा कुलेश्वर शर्मा चित्रकांत तिवारी पलारी प्रखंड संयोजक द्वारिका साहू बलौदाबाजार प्रखंड संयोजक विनय धीवर, लोकनाथ,माधव शर्मा अश्वनी टंडन आदि उपस्थित रहे |

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button