ओपीएस की मांग को लेकर देश भर के सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन 22 नवंबर को दिल्ली में

बी एम एस के अनुषांगिक संगठन सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आव्हान पर देश भर से केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी आगामी 22 नवंबर को जंतर मंतर नईदिल्ली में एकत्रित जोकर पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) की मांग को लेकर रैली कर जंगी प्रदर्शन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन देंगे।इस प्रदर्शन में रेलवे, प्रतिरक्षा, पोस्टल, स्वायत्तशासी, केंद्र व राज्य के शासकीय कर्मचारी अपने अपने महासंघ के नेतृत्व में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से भी भारी संख्या आंदोलन में शामिल होने आज और कल विभिन्न साधनों से रवाना होंगे।उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री ए के चेलक ने दी है।
जारी विज्ञप्ति में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी तथा प्रदेश महामंत्री ए के चेलक ने आगे बताया है कि पुरानी पेंशन योजना, सी सी एस पेंशन नियम 1972 के तहत देश भर लागू करने की मांग लेकर यह राष्ट्र व्यापी आंदोलन कर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया जायेगा। नए पेंशन योजना (एनपीएस) से कर्मचारी परेशान हैं। रिटायर होने पर मिलने वाली पेंशन से घर परिवार के साथ जीवन यापन में कठिनाई हो रहा है। छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब जैसे कुछ राज्यों ने ओपीएस लागू करने का प्रयास किया है,परंतु वह दिखावा बनकर रह गया है। राज्य सरकार असहाय की स्थिति में है। इसलिए देशभर में ओपीएस लागू करने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि देश भर में कर्मचारियों का भला हो सके।