Chhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को मिला तीसरा नोटिस

बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2024

पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को तीसरा नोटिस भेजा है। ये नोटिस उनके भिलाई स्थित निवास पर भेजा गया है। आपको बता दें कि बलौदाबाजार में हाल ही में घटित हुई घटना के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस ने इससे पहले भी दो बार नोटिस भेजे थे, लेकिन विधायक ने उन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस तीसरे नोटिस में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि वे इस बार भी जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

10 जून को विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button