Chhattisgarh
विधानसभा चुनाव 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा आज, प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को बस्तर दौरा है। शाह जगदलपुर और कोंडागांव में सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन रैली में भी शामिल होंगे।
बता दें, गृहमंत्री शाह दोपहर 12 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। सबसे पहले जगदलपुर में नामांकन रैली में शिरकत करेंगे, इसके बाद कोंडागांव में भी नामांकन रैली शामिल होंगे। वहीं दोपहर 4 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।