Business

FD पर ये प्राइवेट बैंक दे रहा 9 फीसदी का जबरदस्त ब्याज, 501 दिनों के लिए करें निवेश

पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इससे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की औसत ब्याज दर 5.5 फीसदी से बढ़कर सात फीसदी पर पहुंच गई है. इसके पीछे की वजह है रेपो रेट का बढ़ना. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. इसकी वजह से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा कर, इन्हें ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की कोशिश की है. कुछ बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आठ फीसदी से अधिक, तो कुछ 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. 

501 दिनों की FD पर ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस एक ऐसा बैंक है, जो आम जमाकर्ताओं को FD पर 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक FD पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. यानी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी FD पर 9.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये प्राइवट बैंक 181-201 दिनों की FD पर 8.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 501 दिनों की FD पर बैंक 8.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 1001 दिनों की FD पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button