छत्तीसगढ़

CM साय का निर्देश: सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं; नारायणपुर–कोंडागांव NH-130D का किया निरीक्षण, बस्तर को महाराष्ट्र से जोड़ेगा हाईवे

रायपुर | 31 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो दिवसीय नारायणपुर प्रवास के दौरान नारायणपुर–कोंडागांव के बीच निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130D) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


डबल इंजन सरकार में बस्तर के विकास को रफ्तार

डबल इंजन सरकार के तहत बस्तर अंचल के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जा रहा है। यह राजमार्ग कोंडागांव से नारायणपुर, कुतुल होते हुए महाराष्ट्र सीमा तक जाएगा।

करीब 195 किलोमीटर लंबा यह मार्ग NH-30 का स्पर रूट है, जो आगे महाराष्ट्र में आलापल्ली तक पहुंचकर NH-353D से जुड़ता है। इसके बन जाने से बस्तर सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ जाएगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


छत्तीसगढ़ में 122 किलोमीटर का हिस्सा

इस राष्ट्रीय राजमार्ग का

  • कोंडागांव से नारायणपुर तक 50 किमी,
  • नारायणपुर से कुतुल तक 50 किमी,
  • और कुतुल से महाराष्ट्र सीमा (नेलांगुर) तक 21.5 किमी का हिस्सा शामिल है।

इस तरह कुल 195 किमी में से लगभग 122 किमी हिस्सा छत्तीसगढ़ में आता है। सड़क के पूरा होने से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।


अबूझमाड़ में सड़क निर्माण को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से अबूझमाड़ क्षेत्र के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस और निर्माण अनुमति मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना का रास्ता साफ हुआ है।


CM साय बोले—यह सड़क नहीं, बस्तर की प्रगति का रास्ता है

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा—

“NH-130D सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि बस्तर के विकास का मार्ग है। इससे छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जुड़ेंगे और बस्तर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ाने में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी, जिससे विश्वास, निवेश और आवागमन को नई दिशा मिलेगी।


निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद महेश कश्यप, लघु वनोपज संघ अध्यक्ष रूपसाय सलाम, मुख्यमंत्री सचिव राहुल भगत सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button