छत्तीसगढ़
Trending

सांप पकड़ने के वीडियो से बना सोशल मीडिया स्टार, निकला गांजा तस्करी का सरगना: महासमुंद पुलिस ने 7.86 करोड़ का नशा पकड़ा, यूट्यूबर समेत 27 गिरफ्तार

महासमुंद, 31 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर आकाश जाधव को गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया है। 7 से 29 जनवरी के बीच पुलिस ने 8 अलग-अलग मामलों में करीब 7.86 करोड़ रुपए का गांजा और नशीली सिरप जब्त की है। इस दौरान 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी 35 वर्षीय आकाश जाधव ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा परिवहन का पूरा नेटवर्क संभाल रहा था। यूट्यूब पर उसके 5.68 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 3.17 लाख फॉलोअर्स हैं। वह सांप रेस्क्यू के वीडियो बनाकर लोकप्रिय हुआ, लेकिन इसी आड़ में नशे का अवैध कारोबार चला रहा था।

🚨 एम्बुलेंस और लग्जरी कार से होती थी तस्करी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाश जाधव गांजा तस्करी के लिए एम्बुलेंस, कार और अन्य वाहनों का इस्तेमाल करता था। हाल ही में एम्बुलेंस से पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप भी उसी नेटवर्क से जुड़ी थी। आकाश पिछले छह महीनों से पुणे के एक मामले में फरार था।

पुलिस ने उसकी फॉर्च्यूनर कार समेत करीब 1.5 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।

🌿 कोमाखान थाना क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

कोमाखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने 950 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 4.75 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में महाराष्ट्र के जालना जिले के परिवहनकर्ताओं के साथ मुख्य व्यवस्थापक प्रदीप मुसदवले को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में 520 किलो गांजा (करीब 2.60 करोड़ रुपए) के साथ पुणे के सोनवाने परिवार के रामदास, कुनाल और प्रतीक सोनवाने तथा ओडिशा के सप्लायर रंजन दुर्गा को पकड़ा गया।

🔗 ओडिशा से दुर्ग-रायपुर तक फैला नेटवर्क टूटा

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50 किलो गांजा (25 लाख रुपए) के साथ परिवहनकर्ता कुशल सिंह और उत्तर प्रदेश के खरीदार राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा नशीली सिरप के अवैध कारोबार में 146 सिरप जब्त कर ओडिशा से दुर्ग-रायपुर तक फैले नेटवर्क को तोड़ा गया।

👮‍♂️ एसपी प्रभात कुमार का बयान

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के तस्कर शामिल हैं। डिजिटल साक्ष्य, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और ऑनलाइन लेन-देन के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी गई हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button