
रायपुर, 31 जनवरी 2026।राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क लागू करने के नगर निगम के फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है। पाथवे क्षेत्र को पार्किंग स्थल घोषित किए जाने के बाद मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वाले नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
नगर निगम द्वारा तय नए नियमों के तहत चारपहिया वाहनों से 4 घंटे के लिए 20 रुपये और दोपहिया वाहनों से 12 घंटे के लिए 10 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फुटपाथ और वॉकिंग पाथ को पार्किंग में बदलना अनुचित है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होगी।
विरोध के स्वर तेज होने के साथ ही तेलीबांधा तालाब परिसर में बैनर लगाए गए हैं। मॉर्निंग वॉक करने वाले श्यामलाल साहू, विनीत सहित अन्य नागरिकों ने नगर निगम के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले भी इसी तरह का निर्णय लिया गया था, जिसे विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में पैदल चलने वालों से भी शुल्क वसूला जा सकता है।
मामले पर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि उन्हें इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि जुलाई 2021 में भी नगर निगम ने तेलीबांधा तालाब में पार्किंग शुल्क लागू करने का आदेश जारी किया था, लेकिन जनविरोध के चलते तत्कालीन महापौर द्वारा आदेश वापस ले लिया गया था



