रायपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षा पर सवाल: जन्मदिन पर मुलाकात के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवती जेल के मुलाकात कक्ष में बंद आरोपी युवक से बातचीत करती नजर आ रही है, जिसे मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम तारकेश्वर है और उसके जन्मदिन के मौके पर उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। मुलाकात के दौरान युवती ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
गौरतलब है कि जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल फोन के साथ मुलाकात कक्ष तक कैसे पहुंची, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। यदि सुरक्षा जांच हुई थी तो मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति कैसे मिली, और अगर जांच नहीं हुई तो यह सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जेल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी कब और कैसे मिली। मामले को लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।



