छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

नारायणपुर में 361 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण: सीएम विष्णु देव साय 30-31 जनवरी को दो दिन जिले में, बस सेवा से गांव तक करेंगे दौरा

रायपुर, 29 जनवरी 2026।अबूझमाड़ अंचल सहित पूरे नारायणपुर जिले के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह दौरा विकास की नई रफ्तार लेकर आएगा। सीएम 30 और 31 जनवरी को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे 361 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सड़क, अधोसंरचना, जनसुविधा और सामाजिक विकास से जुड़े ये कार्य दूरस्थ इलाकों तक विकास की पहुंच मजबूत करेंगे।

पद्मश्री विभूतियों और समाज प्रमुखों से होगा संवाद
30 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से तहसील हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वे गढ़बेंगाल घोटूल जाकर पद्मश्री हेमचंद मांझी, पद्मश्री पंडीराम मंडावी और बुटलुराम माटरा सहित समाज प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक सहभागिता को लेकर यह संवाद खास माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री बस सेवा से कुरूषनार पहुंचेंगे
दौरे का सबसे खास पहलू रहेगा मुख्यमंत्री बस सेवा। सीएम इसी बस से ग्राम कुरूषनार पहुंचेंगे। यहां वे पीडीएस दुकान का निरीक्षण, स्कूल में बच्चों से संवाद और महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे।
सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने का यह सीधा प्रयास होगा।

शांत सरोवर में बोटिंग, बाइकर्स इवेंट से पर्यटन को बढ़ावा
कुरूषनार से मुख्यमंत्री शांत सरोवर (बिजली) पहुंचेंगे, जहां बोटिंग और कायाकिंग का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बाइकर्स इवेंट में शामिल होकर पर्यटन और युवाओं को आगे बढ़ाने का संदेश देंगे।

हाईस्कूल नारायणपुर में भव्य कार्यक्रम, ड्रोन शो आकर्षण
इसके बाद हाईस्कूल नारायणपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, बस्तर पंडुम का जिला स्तरीय आयोजन, विभिन्न परियोजनाओं के अनुबंध, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, मलखंभ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन और ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा।

आईटीबीपी जवानों से मुलाकात, रात्रि भोज में होंगे शामिल
सायंकाल मुख्यमंत्री आईटीबीपी बटालियन जेलबाड़ी गंराजी पहुंचकर जवानों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम नारायणपुर में रहेगा।

31 जनवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का फ्लैग-ऑफ
31 जनवरी को सुबह 6 बजे मुख्यमंत्री अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के जुंबा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 6.30 बजे मैराथन को फ्लैग-ऑफ करेंगे। मैराथन के बाद वे रामकृष्ण आश्रम में बच्चों के साथ नाश्ता करेंगे और फिर रायपुर रवाना होंगे।

नारायणपुर: विकास, विश्वास और पहचान की ओर
मुख्यमंत्री का यह दौरा नारायणपुर के लिए विकास कार्यों की सौगात, योजनाओं की सीधी पहुंच और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।
अबूझमाड़ जैसे अति दूरस्थ अंचल तक मुख्यमंत्री की मौजूदगी से जिले में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button