छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

रायपुर में 3 दिन का राज्य स्तरीय रोजगार मेला: 15 हजार पदों पर भर्ती, 30 जनवरी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 1513 युवाओं का इंटरव्यू

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार (रायपुर) में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15 हजार पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार होंगे। 30 जनवरी 2026 को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 1513 पंजीकृत आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

👉 रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ई-रोजगार पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य
अभ्यर्थियों को www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर रोजगार पंजीयन के साथ-साथ रोजगार मेला हेतु पंजीयन करना जरूरी है। जिन आवेदकों ने अब तक ऑनलाइन पंजीयन नहीं किया है, वे पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

👉 इंटरव्यू के दिन ये दस्तावेज साथ लाना जरूरी
रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को –

  • समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (ओरिजिनल व फोटोकॉपी)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी रामजीत राम से मोबाइल नंबर 9424184279 पर संपर्क किया जा सकता है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button