
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 3 से 6 फरवरी तक नया रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट में खेला जाएगा। खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट PGTI (प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया) के 2026 सीजन का पहला इवेंट होगा।
टूर्नामेंट में भारत और विदेशों से कुल 126 प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस साल प्रतियोगिता की प्राइज मनी 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए कर दी गई है, जिससे टूर्नामेंट का कद और आकर्षण दोनों बढ़ गए हैं।
1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट से होगा आगाज़
चैंपियनशिप की शुरुआत 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट से होगी। इसके बाद मुख्य प्रतियोगिता स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें 18-18 होल के चार राउंड होंगे।
दो राउंड के बाद टॉप-50 खिलाड़ी और टाई करने वाले खिलाड़ी कट में प्रवेश करेंगे।
देश के मध्य भाग का पहला 18-होल गोल्फ कोर्स
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है। यह भारत के मध्य भाग में विकसित होने वाला पहला 18-होल गोल्फ कोर्स है।
यह कोर्स 450 एकड़ की झंझ झील के किनारे स्थित है और करीब 500 एकड़ के घने जंगल से घिरा हुआ है। कोर्स का पार 69 है।
ऑस्ट्रेलियाई डिजाइन, स्किल्स का असली टेस्ट
गोल्फ कोर्स को ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध कंपनी पैसिफिक कोस्ट डिज़ाइन ने डिज़ाइन किया है, जबकि SGDC ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट संभाला।
करीब 6,000 गज में फैला यह कोर्स पानी, बंकर और रिस्क-रिवॉर्ड शॉट्स के कारण खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक साबित होगा।
PGTI का आधिकारिक इवेंट
प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) भारत में पुरुषों के प्रोफेशनल गोल्फ की आधिकारिक गवर्निंग बॉडी है। यह इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ PGA टूर्स से मान्यता प्राप्त है और इसके कई अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक गठबंधन भी हैं।



