कोरबा में सील कबाड़ दुकान के पास आधी रात छापा, 3 आरोपी गिरफ्तार; कबाड़ से भरे 3 वाहन जब्त

कोरबा। जिला प्रशासन की ओर से पहले से सील की गई एक कबाड़ दुकान के आसपास अवैध कारोबार जारी होने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने आधी रात दबिश देकर कबाड़ से भरे तीन वाहनों को जब्त किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए वाहनों में लोहे के बड़े पाइप सहित भारी मात्रा में कबाड़ लदा हुआ था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हैं और सील की गई दुकान के बावजूद चोरी-छिपे कबाड़ की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कबाड़ दूसरे जिले भेजने की तैयारी में था।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से कबाड़ से भरे वाहन और संदिग्धों को पकड़ा गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएसईबी चौकी क्षेत्र में रशियन हॉस्टल के पास लोहे के पुल को काटकर चोरी करने का मामला सामने आया था। चोर पुल की रेलिंग और लोहे की प्लेटें काटकर ले गए थे। पुलिस इस नई कार्रवाई को उसी नेटवर्क से जोड़कर भी जांच कर रही है।



