छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर एयरपोर्ट पर 25 लाख की कोकीन जब्त: दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट से आए नाइजीरियन युवक को DRI ने पकड़ा, 270 ग्राम ड्रग्स बरामद

रायपुर | 28 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने एक नाइजीरियन नागरिक को 270 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर एयरपोर्ट परिसर में की गई।


दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट से आया था आरोपी

DRI से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर DRI की टीम ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

कोकीन मिलते ही आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।


एयरपोर्ट से सीधे DRI ऑफिस ले जाया गया

बरामदगी के बाद DRI की टीम आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए अपने कार्यालय ले गई। अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि—

  • कोकीन कहां से लाई गई
  • इसे रायपुर में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था
  • आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक कौन-कौन हैं

DRI को आशंका है कि मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।


6 महीने पहले रायपुर में पकड़ा गया था 1 करोड़ की हेरोइन नेटवर्क

गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर पुलिस ने करीब 6 महीने पहले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया था।
टिकरापारा थाना और ACCU की संयुक्त कार्रवाई में 9 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

उस दौरान पुलिस ने—

  • 412.87 ग्राम हेरोइन
  • मोबाइल फोन
  • कार
  • ड्रग्स पैकेजिंग सामग्री
  • लेन-देन से जुड़े दस्तावेज

जब्त किए थे, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी।


ड्रग्स सिंडिकेट में तय थे सभी के रोल

पुलिस जांच में सामने आया था कि ड्रग्स सिंडिकेट में हर आरोपी का रोल पहले से तय था।
कोई पैकेजिंग करता था, कोई डिलीवरी, कोई अकाउंट संभालता था तो कोई ग्राहक तलाशता था।
इस नेटवर्क के जरिए रायपुर सहित आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार फैलाया जा रहा था।


कोकीन: दिल, दिमाग और नसों के लिए जानलेवा

विशेषज्ञों के अनुसार, कोकीन सबसे खतरनाक नशीले पदार्थों में से एक है। इसके सेवन से—

  • बहुत कम समय में मानसिक और शारीरिक लत लग जाती है
  • दिल, दिमाग और नसों पर गंभीर असर पड़ता है
  • हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और मानसिक विकार का खतरा कई गुना बढ़ जाता है

कई मामलों में पहली बार सेवन से ही मौत तक हो चुकी है।


NDPS एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

कोकीन की तस्करी और सेवन को लेकर NDPS एक्ट में सख्त प्रावधान हैं।
अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स तस्करी केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।

फिलहाल DRI आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button