जशपुर के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत, कांसाबेल से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ

रायपुर, 25 जनवरी 2026।जशपुर जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब पढ़ाई और भी रोचक व आधुनिक होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांसाबेल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले के शासकीय विद्यालयों में कुल 206 इंटरएक्टिव पैनल लगाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते समय में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी है, ताकि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरों जैसी शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें। स्मार्ट क्लास रूम बच्चों में नवाचार, जिज्ञासा और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देंगे, जो उनके भविष्य को मजबूत बनाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षा से न केवल पढ़ाई आसान होगी, बल्कि बच्चों की समझ और सीखने की गति भी बेहतर होगी। इस अवसर पर विधायक गोमती साय सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि त्रिपक्षीय एमओयू के तहत यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस समझौते पर जिला प्रशासन, एसईसीएल और ईडूसीआईएल के बीच बीते महीने हस्ताक्षर किए गए थे। इंटरएक्टिव पैनलों की मदद से शिक्षक अब डिजिटल कंटेंट, वीडियो, प्रेजेंटेशन और ई-लर्निंग टूल्स के माध्यम से पढ़ा सकेंगे।
इस पहल से जशपुर जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा की सुविधा मिलेगी, जिससे शैक्षणिक स्तर में सुधार के साथ-साथ तकनीकी रूप से सक्षम पीढ़ी तैयार होगी।



