भिलाई में दर्दनाक हादसा: क्रेन से सामान उतारते वक्त मजदूर की मौत, सिर पर गिरा भारी जॉब

दुर्ग/भिलाई, 24 जनवरी 2026।
भिलाई के हथखोज औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिस्कोल कंपनी में काम के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। क्रेन से लोहे का सामान उतारते समय संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे गिर पड़ा, उसी दौरान भारी जॉब उसके सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान लेखु कौशल (34 वर्ष) निवासी गणेश नगर, वार्ड क्रमांक-5, जामुल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, लेखु कौशल कंपनी की फर्स्ट शिफ्ट में काम करने आया था। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेन ऑपरेशन के दौरान लेखु का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। इसी बीच ऊपर से भारी लोहे का सामान गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।
औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।



