
सरगुजा | 24 जनवरी 2026
बसंत पंचमी के दिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक सरकारी शिक्षक का नशे में धुत वीडियो सामने आया है। सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल पहुंचे टीचर की हालत देखकर ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला गुमगरा के जूनापारा प्राइमरी स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक बुद्धेश्वर दास पर पूजा के दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का आरोप लगा है।
“पीया नहीं… दाल-भात खाया है” – नशे में टीचर का दावा
वीडियो में जब ग्रामीणों ने शिक्षक से शराब पीने के बारे में पूछा तो वह नशे में लड़खड़ाते हुए बोला—
“कुछ नहीं पिया है, मध्यान्ह भोजन में दाल-भात खाया हूं।”
टीचर ने हाथ जोड़कर कहा कि वह सरस्वती पूजा में आया था और सब लोग पूजा-पाठ में लगे हैं, इसलिए उसने भी भगवान को नारियल और ‘दूसरा प्रसाद’ चढ़ा दिया।
नाम पूछने पर बोला – क्यों बताऊं?
जब ग्रामीणों ने शिक्षक से उसका नाम पूछा तो वह भड़कते हुए बोला—
“क्यों नाम बताऊं मैं, नहीं बताऊंगा।”
वीडियो में शिक्षक कभी अपनी पोस्टिंग मैनपाट के पहाड़गांव में बताता दिखा, तो कभी गुमगरा खुर्द में पदस्थ होने की बात कहता है।
आदतन शराबी होने का आरोप, ग्राम सभा ने पास किया प्रस्ताव
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है और इससे पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है। समझाइश के बावजूद उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ।
घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर ग्राम सभा बुलाई, जिसमें शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
BEO ने भेजी सस्पेंड करने की सिफारिश
लखनपुर BEO डीके गुप्ता ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई।
संकुल प्रभारी की रिपोर्ट में शिक्षक के नशे में स्कूल आने की पुष्टि हुई है।
टीचर को सस्पेंड करने की सिफारिश के साथ रिपोर्ट सरगुजा DEO को भेज दी गई है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
सरगुजा जिले में इससे पहले भी नशे में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कोई उठक-बैठक करता दिखा तो किसी ने कैमरे के सामने शराब पीने की बात कबूल की।



