छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

रायपुर साहित्य उत्सव 2026: डिजिटल साहित्य पर मंथन, प्रकाशकों के लिए चुनौती नहीं बल्कि अवसर

रायपुर, 23 जनवरी 2026/ रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के तहत “आदि से अनादि तक” थीम पर आयोजित सत्रों की श्रृंखला में अनिरुद्ध नीरव मंडप में डिजिटल साहित्य पर एक विचारोत्तेजक चर्चा सत्र संपन्न हुआ। “डिजिटल साहित्य: प्रकाशकों के लिए चुनौती” विषय पर केंद्रित इस सत्र में डिजिटल युग में साहित्य प्रकाशन की बदलती प्रकृति, संभावनाओं और चुनौतियों पर सार्थक विमर्श हुआ।

सत्र में प्रभात प्रकाशन, दिल्ली के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा कि ई-बुक्स, ऑडियो बुक्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने साहित्य को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के नए अवसर खोले हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि डिजिटल परिवर्तन के चलते पारंपरिक प्रकाशन मॉडल को नई प्रतिस्पर्धा और संरचनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

सत्र के सूत्रधार सुधीर शर्मा, वैभव प्रकाशन, रायपुर ने डिजिटल तकनीक, कॉपीराइट संरक्षण, पाठकों की बदलती रुचियों और साहित्यिक गुणवत्ता बनाए रखने जैसे अहम विषयों पर चर्चा को आगे बढ़ाया। वक्ताओं ने एकमत से कहा कि डिजिटल माध्यम को चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि अवसर के रूप में अपनाकर नवाचार के जरिए साहित्य प्रकाशन को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button