छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

बसंत पंचमी पर रायपुर के युवाओं को बड़ी सौगात: 21 करोड़ की लागत से बनेगा 1017 सीटर नालंदा परिसर फेज-2, अरुण साव बोले—यहां से गढ़ेंगे युवा सफलता का नया इतिहास

रायपुर, 23 जनवरी 2026/ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रायपुर के युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने एनआईटी के सामने जीई रोड स्थित नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन किया। लगभग 21 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक परिसर 1017 सीटों की क्षमता वाला होगा, जिससे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन वातावरण मिल सकेगा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि नालंदा परिसर फेज-2 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों पर माता सरस्वती की विशेष कृपा होगी। यह परिसर इस बात का प्रमाण है कि विष्णु देव साय सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परिसर भी पहले नालंदा परिसर की तरह युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजधानीवासियों को यह एक बड़ी सौगात है। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिल रही है। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि नालंदा परिसर फेज-2 इस पूरे क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह स्थान शहर का हृदय स्थल है, जहां चारों ओर प्रमुख शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। नालंदा परिसर से छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा और यह उनके करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

ऐसी होंगी नालंदा परिसर फेज-2 की खास सुविधाएं

रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि नए परिसर में

  • 1017 सीटों की आधुनिक लाइब्रेरी
  • 90 सीटों वाला व्याख्यान कक्ष (किराए पर उपलब्ध)
  • 24 घंटे को-वर्किंग स्पेस
  • 950+ दोपहिया और 75+ चारपहिया वाहनों की पार्किंग
  • कैफेटेरिया, जिम, स्पोर्ट्स जोन
  • बच्चों का खेल क्षेत्र और इंडोर गेम्स की सुविधाएं होंगी

उन्होंने बताया कि परिसर का निर्माण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की कड़ी निगरानी में तय समय-सीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल, नंदकुमार साहू, दीपक जायसवाल, श्वेता विश्वकर्मा सहित एमआईसी सदस्य, पार्षद और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button