बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत: जंगल में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आया ग्रामीण, धमाके में पैर उड़ने से हालत गंभीर

बीजापुर। जिले में नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उसूर ब्लॉक के इल्मीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली जंगल में गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू मोडियाम, पिता मुन्नी मोडियाम (उम्र 30 वर्ष), लकड़ी लाने के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान उसका पैर जमीन में प्लांट किए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में राजू के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है।
घटना के तुरंत बाद साथ मौजूद ग्रामीणों ने घायल राजू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए IED की चपेट में निर्दोष ग्रामीण के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लोगों से अपील कर रही हैं कि जंगल क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।



