
रायपुर | 22 जनवरी 2026
बलौदा बाजार जिले के बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मृतक श्रमिकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
साथ ही, घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के कारणों की तथ्यपरक जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा मानकों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



