बलौदाबाजार इस्पात संयंत्र हादसा: फर्नेस विस्फोट में श्रमिकों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताया शोक; घायलों को सिम्स रेफर

रायपुर | 22 जनवरी 2026
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र स्थित ग्राम बकुलाही के इस्पात संयंत्र में हुए दर्दनाक हादसे पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान हुए विस्फोट में श्रमिकों की असामयिक मौत को उन्होंने बेहद दुःखद बताया।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव त्वरित और उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
जायसवाल ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर से चर्चा की गई है। हादसे की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर आवश्यक मदद मुहैया कराई जाएगी।



