भाटापारा में बड़ा औद्योगिक हादसा: स्टील प्लांट में कोल कीलन ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौके पर मौत

00डीएससी कोल कीलन में सुबह हुए विस्फोट से हड़कंप00
00प्लेटफॉर्म पर सफाई कर रहे मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आए00
00कई मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती00
भाटापारा, 22 जनवरी 2026/ भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह भीषण औद्योगिक हादसा हो गया। सुबह करीब 9:30 से 9:40 बजे के बीच डीएससी कोल कीलन में अचानक ब्लास्ट होने से प्लेटफॉर्म पर सफाई कार्य कर रहे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट के दौरान कीलन के आसपास मौजूद मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में कई मजदूर झुलसे
इस हादसे में कुछ अन्य मजदूर भी झुलस गए हैं, जिन्हें सामान्य चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल और भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और राहत टीमें मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भाटापारा भेजा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
प्लांट परिसर में अफरा-तफरी
हादसे के बाद से पूरे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा मानकों और लापरवाही को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।



