छत्तीसगढ़: धर्मांतरण विवाद में हिंसा, 2 परिवारों के 16 लोगों को पीटा, गांव से निकाला; घर तोड़े, राशन और दस्तावेज जलाए

नारायणपुर, 22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। ओरछा ब्लॉक के ईकनार गांव में दो परिवारों के 16 लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ितों के घर तोड़ दिए और राशन सामग्री व जरूरी दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया।
हमले में घायल परिजन जान बचाकर ओरछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी क्षेत्र के आमाबेड़ा गांव में इसी तरह की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है।



