छत्तीसगढ़
Trending

बीजापुर में बड़ा हादसा: इंद्रावती नदी पार करते वक्त पलटी नाव, 2 ग्रामीणों की जान बची, 4 अब भी लापता

बीजापुर, 22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पार करते समय बड़ा हादसा हो गया। भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उसपरी के पास नाव पलटने से 6 ग्रामीण नदी में गिर गए, जिनमें से 2 को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि 2 बच्चे और 2 महिलाएं तेज बहाव में बह गए

घटना उस वक्त हुई जब सभी ग्रामीण बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। नदी के बीच पहुंचते ही नाव अचानक असंतुलित हो गई और पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अंधेरे के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत

घटना शाम के समय हुई, जिससे तत्काल राहत कार्य में परेशानी आई। अंधेरा होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन सीमित रहा, जबकि गुरुवार सुबह से रेस्क्यू अभियान तेज किया जाएगा

प्रशासन मौके पर, सर्च ऑपरेशन जारी

भैरमगढ़ एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इंद्रावती नदी में नाव पलटने की घटनाएं नई नहीं हैं।

  • अगस्त 2025 में नाव पलटने से एक साल का बच्चा और 4 महिलाएं बह गई थीं
  • 2022 में मेडिकल टीम के फार्मासिस्ट की डूबने से मौत
  • 2018 में नाव पलटने से 10 लोग नदी में बह गए थे

स्थायी समाधान अब तक नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में क्षमता से अधिक सवारी, तेज बहाव और वैकल्पिक परिवहन की कमी हादसों की बड़ी वजह है। कई गांवों के लिए आज भी नाव ही नदी पार करने का एकमात्र साधन है, जिससे जोखिम लगातार बना हुआ है।

लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button