गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट: दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के 6 आतंकियों के पोस्टर जारी किए; सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें 6 आतंकवादियों को दिखाया गया है। इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान एक वांटेड आतंकवादी है।
26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली में खासकर कर्तव्य पथ पर बहुत सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर यह तैयारी की गई है। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक (FRS) इस्तेमाल हो रही है। करीब 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात
सुरक्षा के लिए कई स्तर बनाए गए हैं। एंटी-ड्रोन यूनिट हवा से नजर रख रही है। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात हैं। होटल, गेस्ट हाउस, किराएदारों और घरेलू नौकरों की जांच चल रही है। पैदल चलने वालों को कम से कम तीन बार मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश कुमार महाला ने बताया, “गणतंत्र दिवस एक तय समय पर मनाया जाता है और कर्तव्य पथ पर इसका आयोजन होता है। इसे देखते हुए, एक सिक्योरिटी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल लागू किया गया है। करीब 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होंगे। हमने ग्राउंड पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की है।”
कंट्रोल रूम में लगभग 1,000 कैमरे लगे
कंट्रोल रूम में लगभग 1,000 कैमरे लगे हैं। AI और FRS सिस्टम से अगर कोई संदिग्ध या क्रिमिनल बैकग्राउंड वाला व्यक्ति दिखे तो तुरंत अलर्ट मिलता है। चोरी या संदिग्ध वाहनों को भी कैमरे पकड़ते हैं और तुरंत कार्रवाई होती है। पुलिस वाले लगातार सब कुछ मॉनिटर कर रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।



