
रायपुर, 22 जनवरी 2026/ भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM)–2026 के अंतर्गत हुए प्लेनरी सत्र में 42 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के प्रमुखों ने सहभागिता की। इस सत्र में लोकतंत्र और निर्वाचन प्रशासन से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर उच्च-स्तरीय विचार-विमर्श हुआ।
प्लेनरी सत्र का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने किया। लगभग 60 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने सत्र में भाग लिया, जिनमें विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के साथ-साथ राजदूत और उच्चायुक्त भी शामिल रहे।
यह सत्र लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभवों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण वैश्विक मंच साबित हुआ, जहां चुनाव प्रबंधन निकायों के शीर्ष नेतृत्व, वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक प्रतिनिधि एक साथ उपस्थित रहे।
सत्र के दौरान इंटरनेशनल आईडिया (International IDEA) की अध्यक्षता में वर्ष 2026 के लिए भारत द्वारा निर्धारित विषयगत प्राथमिकताओं को साझा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के EMB प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रशासन के समक्ष मौजूद वैश्विक चुनौतियों, नवाचारों और श्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर अपने-अपने विचार रखे।
IICDEM-2026 का यह प्लेनरी सत्र वैश्विक लोकतांत्रिक संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने और निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी निर्वाचन व्यवस्था को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में सामने आया।



