स्कूल जाते वक्त स्टंट बना जानलेवा : तेज रफ्तार बाइक से उछलकर गिरे दो छात्र; हालत गंभीर

बलरामपुर | छत्तीसगढ
बलरामपुर जिले में स्कूल जाते समय स्टंटबाजी करना दो छात्रों को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार दो छात्र सड़क पर उछलकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, एक ही बाइक पर तीन छात्र सवार होकर स्कूल जा रहे थे। रास्ते में तेज गति और स्टंट के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीसरा छात्र बाल-बाल बच गया।
हादसा रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है। घायल दोनों छात्र गैना स्थित स्कूल के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाई स्पीड और स्टंटबाजी ही हादसे की मुख्य वजह रही।
घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
👉 यह घटना एक बार फिर स्कूली बच्चों में बढ़ती लापरवाही और स्टंटबाजी पर सवाल खड़े करती है।



