
रायपुर, 21 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 ग्रामीण अंचलों में आवागमन का मजबूत आधार बनती जा रही है। दूरस्थ और उपेक्षित गांवों तक सार्वजनिक परिवहन पहुंचाने की दिशा में यह योजना ग्रामीण जीवन में बदलाव की नई कहानी लिख रही है।
योजना के तहत अब तक 57 चयनित मार्गों पर 57 बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है, जिससे 330 ऐसे गांव पहली बार यात्री बस सुविधा से जुड़े हैं, जहां पहले सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं थी।
पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग को प्राथमिकता
योजना के प्रथम चरण में बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों को शामिल किया गया है, जहां भौगोलिक कठिनाइयों के कारण आवागमन लंबे समय से एक बड़ी चुनौती रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक आसान पहुंच
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जनपद, तहसील, जिला मुख्यालय और नगरीय क्षेत्रों से जोड़ना है। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार के अवसरों और प्रशासनिक सुविधाओं तक सुगम पहुंच मिल रही है।
बस संचालकों को आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा बस संचालकों को प्रति किलोमीटर वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है—
- प्रथम वर्ष: ₹26 प्रति किलोमीटर
- द्वितीय वर्ष: ₹24 प्रति किलोमीटर
- तृतीय वर्ष: ₹22 प्रति किलोमीटर
इसके साथ ही गासिक कर में अधिकतम तीन वर्षों तक पूर्ण छूट दी जा रही है, जिससे ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन आर्थिक रूप से व्यवहार्य बन सके।
पारदर्शी प्रक्रिया, जरूरतमंद क्षेत्रों को प्राथमिकता
योजना में मार्ग चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा मार्गों का चयन किया जाता है। बस संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसमें न्यूनतम वित्तीय दर देने वाले पात्र आवेदक का चयन होता है।
12 नए मार्गों पर प्रक्रिया पूर्ण, 15 पर निविदा जारी
वर्तमान में 12 नवीन ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके अलावा 15 नए ग्रामीण मार्गों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिलावार बस संचालन की स्थिति
- सुकमा – 8
- नारायणपुर – 4
- जगदलपुर – 2
- कोण्डागांव – 4
- कांकेर – 6
- दंतेवाड़ा – 7
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – 2
- सूरजपुर – 6
- कोरिया – 5
- जशपुर – 7
- बलरामपुर – 4
- अंबिकापुर – 2
कुल 57 मार्गों पर 57 बसों का संचालन जारी है।
2026-27 में बड़ा लक्ष्य: 200 बसें उतारने की तैयारी
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 200 बसों के संचालन का लक्ष्य तय किया है। यह पहल ग्रामीण कनेक्टिविटी, सामाजिक सशक्तिकरण और आर्थिक गतिविधियों को नई गति देने में मील का पत्थर साबित होगी।



