छत्तीसगढ़
Trending

धान घोटालों पर सरकार का ‘सख़्त वार’: अवैध परिवहन-भंडारण पर राज्यभर में छापे, 16 करोड़ का धान जब्त, राइस मिल सील, FIR

रायपुर, 21 जनवरी 2026/
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी और किसान-केंद्रित बनाए रखने के लिए शासन ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी सघन अभियान छेड़ दिया है। अवैध धान परिवहन, भंडारण, विक्रय और मिलिंग पर प्रशासन पूरी तरह सख़्त नजर आ रहा है। राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अंतर्राज्यीय सीमाओं, धान खरीदी केंद्रों और राइस मिलों पर लगातार छापेमारी और भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

खाद्य सचिव रीना कंगाले ने दो टूक कहा है कि धान उपार्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि समर्थन मूल्य का लाभ केवल वास्तविक किसानों तक ही पहुँचे, यही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिचौलियों, फर्जी टोकन, मिलावट, अवैध अंतर्राज्यीय परिवहन और कस्टम मिलिंग में अनियमितता पाए जाने पर प्रारंभिक स्तर पर ही कठोर कार्रवाई की जा रही है। नियम उल्लंघन पर छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख़्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

महासमुंद में ओडिशा से आ रहा धान पकड़ा गया

महासमुंद जिले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर सरायपाली के रेहटीखोल क्षेत्र में रात के समय बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने 694 बोरा (लगभग 319 क्विंटल) धान से भरा ट्रक जब्त किया। जांच में सामने आया कि बिना वैध दस्तावेज ओडिशा से छत्तीसगढ़ धान लाया जा रहा था। ट्रक को थाना सिंघोड़ा के सुपुर्द कर दिया गया है।

धान खरीदी में गड़बड़ी पर समिति प्रबंधक बर्खास्त

धमतरी जिले में प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित मोहदी में मिलावटयुक्त धान, टोकन दुरुपयोग और अवैध बिक्री के मामले सामने आने पर समिति प्रबंधक और ऑपरेटर को सेवा से पृथक कर दिया गया। प्रशासन ने साफ कहा कि शुरुआती स्तर पर ही सख़्त कार्रवाई कर बिचौलियों पर नकेल कसी जा रही है।

बलौदाबाजार, सरगुजा और महासमुंद में लगातार जब्ती

  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 75 कट्टा धान और एक पिकअप वाहन जब्त
  • सरगुजा में दो राइस मिलों में धान की भारी कमी, वैधानिक कार्रवाई जारी
  • महासमुंद में दो दिनों में 2986 कट्टा अवैध धान जब्त, कई वाहन सीज़

अंतर्राज्यीय जांच चौकियों और खरीदी केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर कलेक्टर ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं।

बिलासपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई: 16 करोड़ का धान जब्त

बिलासपुर जिले में अमरनाथ एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल पर गंभीर अनियमितता पाए जाने पर मिल को सील कर संचालक पर FIR दर्ज की गई।
54 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है।
खाद्य विभाग के अनुसार अब तक बिलासपुर में 56 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का धान जब्त किया जा चुका है।

प्रशासन का साफ संदेश:
👉 धान खरीदी, परिवहन, भंडारण और मिलिंग में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
👉 किसानों के हक पर डाका डालने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button