छत्तीसगढ़
Trending

CG के न्यायधानी में स्पा संचालक ने पूर्व ASP पर लगाए धमकी और वसूली के आरोप, वायरल वीडियो के बाद IG ने SSP को सौंपी जांच

बिलासपुर, 20 जनवरी 2026/ न्यायधानी में एक वेलनेस स्पा संचालक द्वारा पूर्व एडिशनल एसपी पर डराने-धमकाने और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आते ही आईजी ने तत्काल जांच के निर्देश देते हुए एसएसपी बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

शिकायत के साथ वायरल वीडियो, ऑडियो और कथित स्टिंग से जुड़े सबूत भी सौंपे गए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।


क्या है पूरा मामला

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित एक वेलनेस स्पा से जुड़ा है। स्पा संचालक ने आईजी संजीव शुक्ला को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल द्वारा उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा था और पैसों की मांग की जा रही थी।

शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप कॉलिंग के स्क्रीनशॉट और एक वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपा है। उसका दावा है कि उसने पूरे घटनाक्रम का स्टिंग रिकॉर्ड किया, जिसमें कथित रूप से धमकी और वसूली की बातचीत कैद है।


मानसिक दबाव में था स्पा संचालक

शिकायतकर्ता के मुताबिक, लगातार दबाव और धमकियों के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था, जिसके बाद उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का फैसला किया।


IG ने SSP को दिए जांच के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वायरल वीडियो, ऑडियो और शिकायत में लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जाए।
👉 7 दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।


ASP राजेंद्र जायसवाल ने आरोपों को बताया साजिश

वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो 13 दिसंबर का है, जब वे बिलासपुर में पदस्थ थे।
स्पा संचालक किसी एफआईआर को लेकर चेंबर में आया था, जिसे आवश्यक दस्तावेज लाने को कहा गया था।


‘पैसों की मांग का आरोप पूरी तरह झूठा’

ASP जायसवाल के अनुसार,
“मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की पैसों की मांग नहीं की गई है। युवक ने बाद में वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिससे मेरी और पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि स्पा से जुड़ी अनैतिक गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी गई थी, जिसे अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
👉 मैं हर तरह की जांच के लिए पूरी तरह तैयार हूं।


अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट पर

वायरल वीडियो और स्टिंग के बीच सच्चाई क्या है, इसका खुलासा अब SSP की जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button