
रायपुर | 19 जनवरी 2026
बलरामपुर के पास हुए भीषण बस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है। हादसे में जान गंवाने वाले 10 लोगों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। यह राशि प्रशासन द्वारा दी जा रही तत्काल राहत और बीमा से मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।



