छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

आमानाका में हेरोइन सप्लाई करते तस्कर गिरफ्तार, 29 ग्राम चिट्टा जब्त

रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र में रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन की सप्लाई कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया बायपास बिलासपुर रोड स्थित वीर सिंह चाय ठेला के पास टाटीबंध क्षेत्र में एक व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सतनाम सिंह उर्फ लॉडी, पिता निक्का सिंह, उम्र 27 वर्ष बताया। वह मूल रूप से ग्राम लण्डेपिंड, थाना समालसर, जिला मोगा (पंजाब) का रहने वाला है और वर्तमान में बीएययुपी कॉलोनी, जरवाय, थाना कबीर नगर, रायपुर में निवासरत था।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 29 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 20/26, धारा 21(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और अभियान लगातार जारी रहेगा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button