छत्तीसगढ़रायपुर

राजिम कुंभ 2026 की तैयारियां तेज : मंत्री राजेश अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

रायपुर, 17 जनवरी 2026 | राजिम कुंभ (कल्प) मेला-2026 की तैयारियों को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने नवा रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में विस्तृत समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 1 से 15 फरवरी तक गरियाबंद जिले के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन पूर्ण गरिमा, दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न किया जाए।

बैठक में मंत्री ने पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन, पार्किंग, बिजली और लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों और चिकित्सा शिविरों को समय पर तैयार करने के निर्देश दिए गए। भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया गया।

मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम और सुरक्षाकर्मियों की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्राथमिक उपचार केंद्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में स्वच्छता, जल प्रबंधन, सड़कों की स्थिति, पार्किंग, बस व्यवस्था, संतों के लिए विश्राम गृह, कांवड़ियों के लिए शेड, चिकित्सा केंद्र, भोजन व्यवस्था, दाल-भात केंद्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत, लोकनृत्य, अखाड़ा जुलूस और मीना बाजार जैसी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।

मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला-2026 छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई देगा। सभी विभाग तय समयसीमा में अपने कार्य पूरे करें और श्रद्धालुओं को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएं।

समीक्षा बैठक में रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर गरियाबंद बीएस उइके, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद्र पारख, सीएचएमओ हेल्थ गरियाबंद, एसडीएम गरियाबंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button