पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के निवास पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 17 जनवरी 2026।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित ऐश्वर्या विंड मिल क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल की पगड़ी रस्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत, विधायक सम्पत अग्रवाल, छगन मुंदड़ा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
n



