छत्तीसगढ़
Trending

बिलासपुर की आदया श्रीवास्तव बनीं ‘जूनियर मिस इंडिया – मिस कॉन्फिडेंट’: जयपुर में 180 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

बिलासपुर, 16 जनवरी 2026 | छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बालिका आदया श्रीवास्तव ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘जूनियर मिस इंडिया – मिस कॉन्फिडेंट’ का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न सिर्फ बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में हुए इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देशभर से करीब 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अपने वर्ग में आदया ने वाक्-कौशल, कथक नृत्य की भाव-भंगिमा, आत्मविश्वास और रैंप वॉक से निर्णायकों व दर्शकों को प्रभावित किया। सशक्त प्रस्तुति और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया।

खिताब जीतने पर आदया को ब्यूटी क्वीन क्राउन, सैश, प्रमाण-पत्र और गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा अरोड़ा, टीवी सीरियल क्रिमिनल जस्टिस के निर्देशक-निर्माता मनीष सिंह, फैशन जगत की उन्नति सिंह, टीवी अभिनेता जयदीप, बॉलीवुड कोरियोग्राफर यतिन गांधी, मॉडल सेफाली सूद और प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव सहित कई नामचीन हस्तियां निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।

अंतिम चरण में देश के 25 प्रमुख शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें विजेताओं का चयन किया गया। इस राष्ट्रीय मंच पर आदया का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।

अपनी सफलता पर आदया ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उन्हें अपने स्वर्गीय दादा-दादी, नाना-नानी, मामा-मामी और माता-पिता का निरंतर आशीर्वाद व सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि कल्चरल राउंड में रायगढ़ घराने की कथक नृत्य शैली की प्रस्तुति दी, जबकि फैशन राउंड में डिज़ाइनर रीमा माखीजा की पोशाक में रैंप वॉक किया। फाइनल राउंड के लिए उन्हें पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स नयोनिता लोध ने प्रशिक्षण दिया। आदया ने भविष्य में सीनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा भी जताई।

आदया, रायगढ़ घराने की कथक नृत्यांगना वासंती वैष्णव की शिष्या हैं और उनके मार्गदर्शन में शास्त्रीय नृत्य का निरंतर अभ्यास कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि आदया क्रांति नगर, बिलासपुर निवासी हैं और डीपीएस स्कूल, बिलासपुर में कक्षा सातवीं की छात्रा हैं। वे पूर्व क्रिकेटर आलोक श्रीवास्तव, जो वर्तमान में CMPDI (Coal India Limited की सहायक कंपनी) में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन एवं प्रशासन) हैं, और आँचल श्रीवास्तव की पुत्री हैं। बेटी की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर परिवार ने गर्व और खुशी जताई।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button