रायपुर के कारोबारी से 11.51 करोड़ की ठगी: बंधक जमीन बेचने का आरोप, महिला समेत 4 पर केस; पुलिस ने सेंसिटिव मोड में डाली जांच

रायपुर, 16 जनवरी 2026
राजधानी रायपुर में एक कारोबारी से 11 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी विकास कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उनकी बंधक जमीन को बेचकर आरोपियों ने उनसे धोखाधड़ी की। शिकायत के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने केस को सेंसिटिव मोड में डाल दिया है, जिससे फिलहाल विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। आरोपियों में नारायण प्रसाद, राघवेंद्र चंद, नीना जैन समेत अन्य शामिल हैं।
तय समय पर नहीं लौटाए पैसे, फोन भी बंद
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि हाईटेक एब्रोसेव प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े डायरेक्टर, प्रमोटर शेयरहोल्डर और एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने उनकी बंधक जमीन की बिक्री का सौदा कराया। इसके बदले 11.51 करोड़ रुपए लिए गए, लेकिन तय समय पर रकम वापस नहीं की गई। अब आरोपी फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ्तारी
आजाद चौक सीएसपी ईशू अग्रवाल ने शिकायत और एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सेंसिटिव मोड में एफआईआर
करोड़ों की ठगी के इस मामले में पुलिस ने एफआईआर को ऑनलाइन सेंसिटिव मोड में रखा है। आमतौर पर रेप और बच्चों से जुड़े मामलों में ऐसा किया जाता है, लेकिन इस केस में भी जांच के मद्देनजर जानकारी सीमित रखी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विवरण साझा किया जाएगा।
j



