CG News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 150 किलो गांजा के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद | 16 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा के रहने वाले हैं।
वाहन और मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही
- 2 क्रेटा कार (कीमत करीब 20 लाख रुपए)
- 3 टच स्क्रीन मोबाइल फोन (कीमत लगभग 15 हजार रुपए)
भी जब्त किए हैं। इस तरह कुल जब्त संपत्ति की कीमत 95 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत थाना बसना में अपराध क्रमांक 32/2026 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन (29) – निवासी सोनपुर, ओडिशा
- प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन (25) – जिला बौद्ध, ओडिशा
- दीनबंधु मिश्रा (39) – जिला सोनपुर, ओडिशा
एक महीने में 860 किलो गांजा जब्त
पुलिस ने बताया कि बीते एक माह में जिले में अब तक 860 किलो अवैध गांजा जब्त किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए है। यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।



